बेगूसराय :- सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग जगहों पर किया शपथ ग्रहण

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर , मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षदों का शपथ ग्रहण अलग-अलग जगहों पर कराया गया। बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में नवनिर्वाचित मेयर पिंकी देवी, उप मेयर अनीता देवी समेत 45 वार्ड पार्षदों का प्रभारी डीएम राजेश कुमार के द्वारा कराया गया। सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचित मेयर पिंकी देवी ने कहा कि वह सभी पार्षदों को साथ में लेकर नगर निगम की जो भी समस्याएं हैं उनको पूरा करने का काम करेंगे। शपथ ग्रहण के साथ ही आज ही कार्यभार संभालने के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर कामकाज को प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले के तेघड़ा नगर परिषद, बिहट नगर परिषद, बरौनी नगर परिषद, बलिया नगर परिषद, बखरी नगर परिषद में भी मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद और पार्षदों का अलग-अलग जगहों पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के साथ ही सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कार्यभार संभाल लिया और विकास को लेकर कार्य करने की बात कही है। प्रभारी डीएम राजेश कुमार ने बताया कि सभी लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है अलग-अलग जगहों पर यह शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है। लंबे समय के बाद नगर निगम का चुनाव हुआ था जिसके बाद आज से शपथ ग्रहण के साथ ही रुके हुए कार्यों को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद मेयर पिंकी देवी को गाजे-बाजे के साथ समाहरणालय से नगर निगम ऑफिस ले जाया गया।

  

Related Articles

Post a comment