

पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली शराब से भरा एक कार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2025
- Views
इन दोनों बिहार में पूर्णतः शराब बंदी है और शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे लगाते नजर आ रहे हैं , दूसरी ओर अगर बात की जाए तो मध् निषेध विभाग की ओर से लगातार इन शराब माफियाओं पर शिकंजा करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत कलौंजी गांव स्टेडियम रोड के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा सिटी कार को जप्त किया और जब कार से तलाशी ली गई तो उस पूरे कार के डिक्की से लेकर शीशे के अंदर तक लगभग 213 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस पूरे छापेमारी में मध् निषेध विभाग की टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के आदेश पर मध्य निषेध के निरीक्षक अजीत कुमार के टीम के द्वारा यह छापेमारी की गई और लगभग 2 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । आपको बता दे कि इस पूरे छापेमारी में निरीक्षक अजीत कुमार के साथ-साथ ASI शमशाद हुसैन सिपाही शशि ऋषि और सुरेंद्र कुमार ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि गिरफ्तार तीनों अपराधी पर पूर्व से भी शराब का मामला दर्ज है और वह पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुके हैं । इस पूरे मामले पर मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने क्या कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment