

समस्तीपुर : उर्स मेले के अंतिम दिन चादरपोशी करने वालों की उमड़ी भीड़, लोगों ने सलामती की मांगी दुआ।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2023
- Views
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा शहर वार्ड संख्या 26 खैरा दरगाह स्थित मजार पर आयोजित तीन दिवसीय उर्स मेले के अंतिम दिन हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के द्वारा चादरपोशी कर सलामती की दुआ मांगी गई। उर्स मेले के अंतिम दिन होने के कारण दो दिनों की अपेक्षा बुधवार को अधिक संख्या में पहुंचे लोगो नें बाबा खास हजरत खासदुल्ले रहमतुल्ला अलैहे से अपने व अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगी। उर्स मेले के अंतिम दिन दरगाह परिसर में अवस्थित दुकानों में चादरों की खूब बिक्री हुई, परिसर में अवस्थित दुकान के संचालक आमिर खान ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार चादरों के बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। दरगाह परिसर में फूल माला प्रसाद, चादर, खाने-पीने की वस्तुएं की दुकाने तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए लिए अलग-अलग प्रकार के झूला का प्रबंध था।अंतिम दिन जिले के अलावे दूसरे राज्यों से पहुंचे अकीकतमंदो ने इस दौरान मजार पर नमाज अदा किया।

Post a comment