

समस्तीपुर : बीडीओ ने ग्राम कचहरी की समस्याओं की ली जानकारी
- by Raushan_PTK
- 18-01-22
- 2551 Views
अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर/हसनपुर : प्रखंड के सभागार में ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित सरपंच,न्याय मित्र, न्याय सचिव के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठक हुई। बीडीओ जयकिशन ग्राम कचहरी संचालन में हो रही कठिनाई व समस्याओं से रूबरू हुए। सरपंच दिलीप सहनी ने ग्राम कचहरी के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला। न्याय मित्र गंगा राम ने ग्राम कचहरी संचालन में आने वाली बाधा की जानकारी दी। नोटिस तामिला के लिए उस क्षेत्र के चौकीदार की सेवा उपलब्ध कराने को कहा गया। इसपर बीडीओ ने उस पंचायत से संबंधित थानाध्यक्ष को पत्र जारी कर इस आशय का निर्देश दिए जाने की बात कही। बीडीओ ने विशेषकर ग्राम पंचायत अंतर्गत सरकारी भवन यथा सामुदायिक भवन में ही ग्राम कचहरी की बैठक करने को कहा। साथ ही सरपंच, पंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव के मानदेय का भुगतान समय पर किए जाने का आश्वासन दिया।







Post a comment