

राज्यसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित
- by Admin
- 10-10-19
- 3012 Views
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पार्टी के उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह सीट पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की निधन के बाद खाली हुई थी। सुधांशु ने राज्यसभा की सीट के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन नामांकनपत्र जमा कराया था। यूपी की इस रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में किसी अन्य पार्टी ने अपनी दावेदारी नहीं की थी, जिसके चलते सुधांशु त्रिवेदी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी।







Post a comment