

पटना (बिहार): बिहार में बड़े पैमाने पर इधर से उधर किए गए आईएएस ऑफिसर!!
- by Raushan
- 28-07-20
- 2733 Views
रिपोर्ट: अजय शंकर
पटना (बिहार): देर शाम नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस ऑफिसरों का ट्रांसफर किया। इसकी अधिसूचना जारी करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 आईएएस ऑफिसर को इधर से उधर कर दिया। इसका विवरण इस प्रकार है:
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी बनाए गए है।
इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का तबादला करते हुए स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। प्रत्यय अमृत अगले आदेश तक प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन के साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया।
आईएएस सुधीर कुमार अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना पर्षद पटना के पद पर किया गया है। सुधीर कुमार अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
आईएएस मिहिर कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति वापसी के उपरांत पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे। उन्हें प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के पद पर तबादला किया गया।
आईएएस अरुण कुमार सिंह को विकास आयुक्त बिहार को अगले आदेश तक महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहने की सूचना जारी की गई है।
आईएएस एस सिद्धार्थ प्रधान सचिव वित्त विभाग बिहार पटना को अगले आदेश तक प्रधान सचिव उद्योग विभाग बिहार पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहने का निर्देश दिया गया है।
आईएएस नर्मदेश्वर लाल सचिव उद्योग विभाग बिहार पटना अपने पद पर बने रहेंगे।
आईएएस संजीव हंस सचिव जल संसाधन विभाग बिहार पटना को अतिरिक्त प्रभार जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना सह सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के पद से मुक्त करते हुए, अगले आदेश तक सचिव ऊर्जा विभाग बिहार पटना एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।







Post a comment