

कृषि में नवीन तकनीक अपनाने से फसल पैदावार में होगी वृद्धि, बदलेगी किसानों की आर्थिक दशा -डॉ आर के सोहाने
- by Raushan Pratyek Media
- 08-May-2025
- Views
गुरुवार को 16 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में की गयी ।निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ आर के सोहाने, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने इसकी अध्यक्षता की । वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 16वीं बैठक का उद्घाटन डॉ आर के सोहाने , वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव सिंह , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गत बैठक की सुझावों के अनुपालन में की गई कार्रवाई की जानकारी कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने प्रस्तुत कि। कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की उपलब्धियों के संबंध में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर राजीव सिंह ने प्रस्तुतिकरण दिया।
निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया साथ ही उन्होंने किसानों तक उन्नत तकनीकी प्रसार हेतु आई सी टी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग पर बल दिया।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत झा ने समेकित कृषि प्रणाली, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर कार्य करने का सुझाव दिया। डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार सिंहा ने एफ पी ओ के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने हेतु सुझाव दिए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने वित्तीय साक्षरता एवं किसान क्रेडिट कार्ड विषय पर जानकारी दी। जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार सिंह ने जिले में मछली पालन की के माध्यम से उद्यमिता विकास की बात कही। आत्मा परियोजना उप निदेशक शशिकांत झा ने आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वय से जिले के किसानों के उन्नयन की बात कही। सहायक निदेशक रसायन इंद्रदेव मंडल ने मिट्टी जांच एवं पोषक तत्व प्रबंधन पर कार्य करने की बात कही। इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी के संबंध में जानकारी दी।
कृषक प्रभुनाथ सिंह , कालिदास बनर्जी, पंचलाल मंडल, उदय सिंह, अजय कुमार, बिपिन ओझा, हरिनारायण मंडल,एवं कुमारी प्रीति ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव सिंह ने किया ।

Post a comment