कृषि वैज्ञानिक ने हसनपुर चीनी मिल क्षेत्र के बीज प्लॉट और एस.टी. पी. पौधशाला का किया निरीक्षण

12.42 लाख क्विंटल गन्ने की हुई पेराई, किसानों के बैंक खाते में 27 नवंबर तक का हुआ भुगतान



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर  ( हसनपुर) - डॉक्टर राजेंद्र केंदीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार एवं डॉक्टर डी. एन. कामक के द्वारा उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक एवं वरीय गन्ना प्रबंधक पुनीत चौहान के साथ चीनी मिल के रजवा, डुमरा, पटसा, देवरा, नयानगर, सकरपुरा, कोरई सुजानपुर आदि ग्रामों में बीज प्लॉटों एवं एस.टी.पी. पौधशालाओं का निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान गन्ना फसल में लगने वाले रोग कीट एवं उनके बचाव हेतु किसानों को सुझाव दिया गया। इस क्रम में चीनी मिल प्रबंधन एवं वैज्ञानिकों द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई किए गए खेतों के भ्रमण के साथ-साथ किसानों से खूंटी प्रबंधन, प्रभेद बदलाव, बीज का चुनाव, खरपतवार नियंत्रण, मुरहन गन्ने में सिंचाई एवं चीनी मिल को साफ, ताजा, जड़-पत्ती एवं अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति करने हेतु अपील की गई। मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि हसनपुर चीनी मिल द्वारा 8 दिसंबर तक कुल 12.42 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल के द्वारा किसानों से खरीदे गए गन्ने के सापेक्ष 27 नवंबर तक के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेजा जा चुका है, साथ ही अगले एक से दो दिनों में दिनांक  30 नवंबर तक का भी भुगतान किया जाएगा ।

  

Related Articles

Post a comment