आपदा प्रबंधन विभागआपदा प्रबंधन विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ।



16 अप्रैल, बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग में "Flood risk in Bihar and Genesis of flood preparedness score card" विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स इन डिजास्टर मैनेजमेन्ट (विकास प्रबंधन संस्थान) तथा आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी.एम.आई फैकल्टी डॉ. विवेक कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से फ्लड प्रीपेर्डनेस स्कोरकार्ड वेब पोर्टल की कार्यशैली के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्कोरकार्ड पोर्टल पर बाढ़ से पूर्व रिसोर्स मैपिंग, बाढ़ राहत केंद्रों व सामुदायिक रसोई की पहचान, तटबंधों की सुरक्षा, सड़कों के पुनर्निर्माण, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र की कार्यपद्धति, आनुग्रहिक राहत के भुगतान हेतु डाटाबेस का अद्यतनीकरण तथा आपदा मोचन बल की पूर्व तैनाती से संबंधित इंडीकैटर्स बनाए गए हैं। स्कोरकार्ड पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जिलों में बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा की जाती है तथा जिलों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। 


साथ ही विभाग के संयुक्त सचिव श्री नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने संबंधित पदाधिकारियों को स्कोरकार्ड के इंडीकैटर्स को सावधानीपूर्वक भरने के निदेश दिए। विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संदीप कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु जिलों तथा प्रखंडों के सभी संबंधित पदाधिकारियों को फ्लड प्रीपेर्डनेस स्कोरकार्ड वेब पोर्टल पर पूर्ण आँकड़े अपलोड करने के निदेश दिए ।


उक्त कार्यशाला में विभाग के संयुक्त सचिव श्री नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार, डीएमआई आईटी एक्सपर्ट नवीन कुमार, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के आपदा प्रभारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी व जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के कर्मी मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment