गंगा समग्र का स्वयंसेवक सम्मेलन में गंगा व पर्यावरण संरक्षण पर दिया गया जोर

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .


 कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के सामने लक्ष्मी मेडिकल गुरुबाजार के ऊपरी हॉल में नवीन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित गंगा समग्र  स्वयंसेवक सम्मेलन का रविवार को भव्य आयोजन किया गया . कार्यक्रम का शुभारंभ  गंगा मैया के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। स्थानीय स्वयंसेवकों ने अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया, जबकि अतिथियों ने स्वयंसेवकों को गमछा देकर उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मंत्री पवन चौहान, प्रदेश सह संयोजक अवधेश सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री जयकिशोर पाठक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने स्वयंसेवकों को गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों पर मार्गदर्शन दिया।सुबह काढ़ागोला गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें घाट की सफाई कर हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद लक्ष्मी भवन में विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की आगामी योजनाओं और गंगा संरक्षण के उपायों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन संध्या में गंगा पूजन और भव्य गंगा आरती के साथ किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि काढ़ागोला घाट समिति देश में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है। वहीं पवन चौहान ने वृक्षारोपण को गंगा समग्र का प्रमुख आयाम बताया और बताया कि यह अभियान गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक चलता है।

कार्यक्रम में नवीन चौधरी बाबा, मनोज साह, अखिलेश सिंह, सुमित प्रकाश, गोपाल जी, भोला कुंवर सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment