चम्पानगर में सैकड़ों युवाओं ने बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण किया।


विश्व हिन्दू परिषद् के युवाओं का आयाम बजरंगदल की बैठक रविवार को चम्पानगर धर्मशाला में विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार की उपस्थिति में तथा श्री मयंक श्रीवास्तव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन बजरंगदल जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल ने विहिप पद्धति से किया। जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने बैठक को संबोधित करते हुए विहिप बजरंगदल की स्थापना और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला संयोजक गुड्डू पटेल ने बजरंगदल के बारे में बताया कि सेवा, सुरक्षा और संस्कार के ध्येय वाक्य के माध्यम से अपने मान बिन्दु की रक्षा के लिए बजरंगदल कार्य करती है। जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद और धर्मान्तरण आज की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या है। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह ने कहा कि जाती पाती , छुआछूत,ऊंच नीच की भावना हिन्दू समाज को बांटने और कमजोर करने का कार्य करती है इसलिए समरस समाज की स्थापना के लिए इसे मिटाना जरूरी है। नगर उपाध्यक्ष श्री चंदन राज ने कहा कि लव जिहाद  विधर्मी द्वारा बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से संगठित गिरोह द्वारा धर्मान्तरण और देह व्यापार के उद्देश्य से किया जाता है। हम बजरंगदल को समाज में जागरूकता पैदा करना होगा। बैठक को सहारा पंचायत इकाई संयोजक श्री दिलीप कुमार सिंह,सह संयोजक श्री किशोर कुमार,के नगर प्रखंड अध्यक्ष श्री दिलीप मेहता, मंत्री श्री गिरानन्द मेहता, अनिल मेहता ने भी संबोधित किया। सभी कार्यकर्ताओं को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का अनुरोध किया। बैठक में हिन्दुओं की घटती आबादी और हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार पर भी चर्चा हुई। प्रखंड मंत्री श्री गिरानन्द मेहता ने चम्पानगर पंचायत इकाई का घोषणा करते हुए श्री मयंक श्रीवास्तव को संयोजक, देवेश कुमार और हर्ष कुमार को सह संयोजक, नीतीश कुमार को मिलनकेन्द्र प्रमुख,रवि कुमार को गौरक्षा प्रमुख,दीपक कुमार को बलोपाषना प्रमुख, सोनू विश्वास को संपर्क प्रमुख, अभिषेक कुमार को मठ-मंदिर प्रमुख,सुरज विश्वास को समरसता प्रमुख, आशीष विश्वास को प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व प्रदान किया। जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने सभी लोगों को दायित्व बोध कराया। मृत्युंजय महान ने ऊं के उच्चारण और जयकारा लगाते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त किया। बैठक में अभिषेक कुशवाहा, बाबुल कुमार, दिपेश कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार,रवि विश्वास,अमर कुमार, जितेन्द्र विश्वास, लक्की कुमार विश्वास, आशीष कुमार विश्वास,रिषु विश्वास, अभिषेक,सुरज,सोनू, नीतीश, विक्रम, दीपक,अंकेश, नीतीश विश्वास, आनन्द कुशवाहा, शिव कुमार, आशीष,गोनर, विकास,अमर यादव,मिशन यादव, टिंकू, दिवाकर, संतोष,राकी, अतुल, रणवीर, राहुल,करण, अमित, ने सदस्यता ग्रहण कर अपने अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक निभाने का  वचन दिया।  जिला संयोजक ने सभी कार्यकर्ताओं को 20 फरवरी को पाट व्यवसायी भवन में आयोजित विहिप जिला बैठक में आने का अनुरोध किया। जय श्रीराम के जयकारों से बैठक सम्पन्न हुई।

  

Related Articles

Post a comment