पूर्णिया के विद्यालयों में हुआ नोवा जीएसआर द्वारा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इनसिनरएटर का लोकार्पण

नोबा जीएसआर यानी 'नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोवल सोशल रेस्पोंसिविलिटी' द्वारा शुरू की गई 'संगिनी' मुहिम आज लाखों लड़कियों एवं औरतों के लिए मददगार साबित हो रही है......


इस पहल से बिहार और झारखंड राज्य के 435 गांवों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध हो रहा है...... दिनांक 15/3/2022 को आदर्श मध्य विद्यालय... दोगच्छी... कस्बा.... पूर्णिया में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इनसिनरेटर लगाया गया.... इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक.... शिक्षिकाएं एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं..... इसके लग जाने से काफी महिला अध्यापिकाएं एवं उनके छात्राओं को सैनिटरी पैड सिर्फ 2 रुपए में उपलब्ध होगा.... इस अवसर पर सभी में काफी हर्ष एवं सकून का माहौल था.... उन लोगों ने नोबा जी एस आर को हृदय से आभार व्यक्त किया..... उनके प्रतिनिधि ने बताया कि नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्र रमेश चंद्र मिश्रा जी के द्वारा पूर्णिया एवं कोसी कमीशमरी में अब तक 258 सेट सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मुफ्त में लगाएं गए हैं.... इसके लिए उन्होंने पूर्णिया... कटिहार एवं अन्य जगहों के लोगों एवं विशेष रूप से एस बी आई के एमडी साहेब को डोनेशन देने के लिए आभार व्यक्त क्रिया है..... आशा है कि इस पहल के बाद से विद्यालयों में लड़कियों की उपस्थिति बढ़ जाएगी एवं उनकी पढ़ाई में अब कोई बाधा सामने नहीं आएगी..... विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पूर्णिया... छात्राओं के स्वास्थ... शिक्षा... एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काफी आगे बढ़कर कार्य कर रहा है.............

  

Related Articles

Post a comment