कटिहार : नगर पंचायत बरारी गुड़पट्टी भोज में डीजे फ्लोर पर डांस के दौरान गौरव को मारी गोली, पूर्णिया में हो रहा उपचार, बरारी थाना में कांड पाँच पर हुआ दर्ज, दो गिरफ्तार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार : नगर पंचायत बरारी गुड़पट्टी भोज में डीजे फ्लोर पर डांस के दौरान गौरव को मारी गोली, पूर्णिया में हो रहा उपचार, बरारी थाना में कांड पाँच पर हुआ दर्ज, दो गिरफ्तार

कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत बरारी में विवि व्यवस्था गड़बड़ाई युवक को मारी गोली. युवक की हालत गंभीर पूर्णिया मैक्स सेवन अस्पताल में चल रहा उपचार स्थिति बनी हुई ह्रै नाजुक. एसडीपीओ ओमप्रकाश, अंचल निरिक्षक कोढ़ा अनमोल यादव, थानाध्यक्ष विधानचन्द्र, ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार दल बल घटना स्थल पर जाँच को पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बरारी के वार्ड संख्या - O7 गुड़पट्टी बरारी हाट में कन्हैया चौधरी की जमीन पर बने पंडाल में सुधीर चौधरी के घर शनिवार की रात्री बहुभोज में आये अतिथि के बीच डीजे फ्लोर पर हो रहे डांस के दौरान नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 1O  गुरूबाजार निवासी सह जिला जदयु युवा महासचिव जयप्रकाश सिंह का पुत्र गौरव कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष को कट्टा निकाल कर सीना में गोली मारी. गोली गौरव के बांये कंधा एवं सीना के किनारे लगी. गोली लगने पर घायल गौरव बांये हाथ से गोली वाले स्थान को पकड़ा एवं दायें हाथ से गोली मारने वाले सौरभ मोदी व गौरव केशरी को पकड़ा लेकिन घायल अवस्था में सौरभ व गौरव घायल को धक्का देकर गुड़पट्टी के बसावट के पीछे मकई के खेत होकर फरार हो गया यह घटना शनिवार रात्री करीब 11.3O की बताई जाती है. गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण युवक की मदद से घायल गोरव कुमार सिंह को सीएचसी बरारी लाया गया जहाँ डॉ मुशर्रफ हुसैन व सहायक विनोद राम आदि ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर उपचार के लिए रेफर किया. परिजन द्वारा घायल गौरव को पूर्णिया के मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया. आपातकालीन चिकित्सा के बाद घायल युवक के शरीर से ऑपरेशन कर गोली निकाली गई. गोली देशी कट्टा का बताया जाता है. घायल युवक गौरव कुमार सिंह ने अस्पताल में बताया कि गोली मारने वाला बरारी हाट नगर पंचायत वार्ड - ०7 का गौरव केशरी पिता मनोज केशरी एवं वार्ड - O8 का सौरभ मोदी  पिता प्रमोद मोदी  ने गोली मारी जिसका वीडीयो वायरल हो रहा है. घटना स्थल पर दो गोली चलने एवं घटना के काफी बाद कई फायरिंग होने की चर्चा आम हो रही ह्रै.  घटना से लोग दहशत में ह्रै. कई लोगों ने बताया कि 26 जनवरी सरस्वती पूजा की संध्या से ही लगातार नगर पंचायत बरारी में मद्यपान कर मारपीट की घटना होती रही जिसपर लगाम लगाना जरूरी था लेकिन स्थानीय प्रशासन कितनी सजग ह्रै यह घटना बयां कर रही है. नगर पंचायत बरारी की मख्य पार्षद बवीता यादव ने हो रही घटना  पर नाराजगी जताते ह्ए कहा कि नगर पंचायत में समाज तोड़ने वाले, अशांति फैलाने वालों के लिए कोई स्थान नही ह्रै. प्रशासन सजगता से ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे . यह बर्दास्त नही की जायेगी. एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पीड़ीत के फर्द बयान पर कार्रवाई की जा रही है. अपराधी कानून से बच नही सकता.

  

Related Articles

Post a comment