

कटिहार : बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की मांग।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jun-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचलाधिकारी शशांक सौरभ एवं थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध ग्रामीणों के अलावे राजनीतिक दल के नेताओं का बैठक में स्वागत करते हुए सभी से बकरीद पर्व दौरान प्रशासन का सहयोग करने, अफवाह से बचने के साथ-साथ अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने की अपील की। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख सीता देवी मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर यादव दीपनारायण पासवान जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद ने पुलिस प्रशासन से संवेदनशील जगहों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की मांग की। वही सभी से शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व मनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सीता देवी, अंचलाधिकारी शशांक सौरभ,थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद,सीआई महफूज आलम मुखिया दीपनारायण पासवान, अवधेश प्रसाद यादव,सरपंच प्रमोद कुमार सिंह, पिंकी देवी, निर्मल भगत,कमल किशोर साह,पंचायत समिति सदस्य कन्हैया पासवान, एसआई राधा प्रसाद यादव, कृष्णा कुमार, शिव शंकर पासवान आदि उपस्थित थे।

Post a comment