बेगुसराय में राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर के 49 वीं पुण्‍यतिथि याद किए गए



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



  बिहार के बेगूसराय जिले में राष्‍ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के 49 वीं पुण्‍यतिथि पर याद किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा पुलिस अधीक्षक  योगेंद्र कुमार, आर के झा, कार्यपालक निदेशक, बरौनी रिफाइनरी ने ज़ीरो माईल पर स्थित राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर  श्रद्धासुमन अर्पि‍त किया । इस अवसर पर डॉ प्रशांत राऊत, मुख्‍य महाप्रबंधक मानव संसाधन, डॉ पी के नाथ, महाप्रबंधक ईएमएस, एमएस एवं एल एंड, डा एस सी त्रिपाठी, डीआरएसएच,  नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक ईएमएस, सीएसआर, राकेश कुमार, सहायक प्रबन्धक ईएमएस, शरद कुमार, वरिष्ठ अधिकारी ईएमएस, हिन्दी और बेगूसराय के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थें 

श्री दिनकर भारत के प्रसिद्ध कवियों एवं साहित्‍यकारों में से एक हैं । उन्‍हें उनकी राष्‍ट्रवादी कविताओं के लिए विशेष रूप से जाना जाता है । उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में "कुरुक्षेत्र", "रश्मिरथी", "संस्कृत के चारा अध्याय" और "उर्वशी" प्रमुख हैं। उनकी रचनाओं के लिए उन्‍हें साहित्य अकादमी पुरस्‍कार, ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।

  

Related Articles

Post a comment