पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली डबल हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी जल्लाद गिरफ्तार:- सिटी SP पश्चिमी भानू प्रताप सिंह



पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली आज पत्रकारों से बात करते हुए सीटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 10.06.25 को बिक्रम थानांतर्गत दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना प्रतिवेदित की गई थी। अनुसंधान के क्रम में उक्त हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता जल्लाद उर्फ राहुल उर्फ आमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दे की इस घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूक है। घटना का उद्वेदन करते हुए सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हत्या का मुख्य कारण पूर्व में भी मृतक के द्वारा दो लोगों की की हत्या की गई थी । जिसका बदला लेने के लिए मृतक की हत्या की गई है , मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी कई लोग संदिग्ध हैं । उन्होंने बताया कि इस केस के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट।

  

Related Articles

Post a comment