

समस्तीपुर : हसनपुर थाना में सेवानिवृत्त हवलदार को दी गई विदाई
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jul-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना में हवलदार के सेवानिवृति होने पर थानाध्यक्ष निशा भारती की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला, हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। वहीं सेवानिवृत्त हवलदार सुखहरण सिंह ने कहा कि अपने कार्य काल के दौरान हमें भी काफी कुछ सीखने को मिला। यह तो परंपरा है कि 60 साल के बाद हर किसी को सेवानिवृत्त होना है। इस दौरान सुखहरण सिंह को पाग, फूल माला, बुके, शॉल, अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एएसआई अजीत कुमार त्रिवेदी, जोगिंदर सिंह, रमेश कुमार, सिकंदर कुमार, मो० शकील व अन्य उपस्थित रहे।

Post a comment