शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाए जाने के लिए शिक्षक के साथ साथ सामाजिक चेतना में भी सुधार जरूरी । : सुशांत यादव
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Dec-2024
- Views
समस्तीपुर (हसनपुर) : बिहार राज्य में शिक्षा जगत में सुधार लाए जाने को ले बिहार सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस बाबत शिक्षक सुशांत यादव सुमित बताते है की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाए जाने के लिए शिक्षक के साथ साथ सामाजिक चेतना में भी सुधार लाने की जरूरत है । हमारा शिक्षा जगत तभी आगे बढ़ पाएगा जब हम शिक्षकों के साथ साथ हमारे समाज के लोग भी शिक्षा सुधार कार्यक्रम को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे । जिस तरह से एक शिक्षक होने के नाते हमें निश्चित रूप से अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहने की जरूरत है , ठीक उसी प्रकार हमारे समाज को भी शिक्षा जगत में सुधार लाए जाने को ले जागरूक होने की जरूरत है । शिक्षा का सीधा जुड़ाव सामाजिक परिवेश से रहता है और अगर हमारा सामाजिक परिवेश इस दिशा में पूरी तरीके से जागरूक रहेगा तो निश्चित रूप से हमारे शिक्षा जगत में सुधार लाने के लिए हम शिक्षकों को भी पूरी तन्मयता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना पड़ेगा । वर्तमान में बिहार सरकार के द्वारा हमारे सामाजिक परिवेश में सुधार लाए जाने को ले तरह तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें मद्य निषेध अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यक्रम , बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम , दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम तथा शिक्षित होने के महत्व से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं ।एक जागरूक समाज से ही शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाया जा सकता है । इस दिशा में हम शिक्षकों को भी समाज व बिहार सरकार के भरोसे पर खड़ा उतरना होगा और अपने समाज के बच्चों को पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा दीक्षा प्रदान करने की कोशिश जारी रखनी होगी । साथ ही हमारे समाज के लोगों को भी उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा दीक्षा के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए क्योंकि परिवार ही किसी भी बच्चें के लिए उसकी प्रथम पाठशाला होती है । सरकार के स्तर से भी सभी सरकारी प्राथमिक,मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना ,बेंच डेस्क आदि उपस्कर की व्यवस्था तथा छात्रों की संख्या के अनुपात में विषयवार शिक्षकों की तैनाती किए जाने से गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के अभियान को और मजबूती मिलेगी ।
Post a comment