

ट्रक और टेंपू में जबरदस्त भीरंत : टेंपू के उरे परखच्चे, एक की मौत कई घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 03-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, आए दिन तेज रफ्तार की वजह से जिले में सड़क दुर्घटना की घटनाएं होती रहती है, वही ताजा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है जहा ट्रक और टेंपू की भीषण टक्कर में एक मौत जबकि कई घायल है. बताया की टक्कर इतनी जोरदार थी की टेंपू के परखच्चे उर गए, वही दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई. जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर धूमनगर के पास एक ट्रक और टेंपू में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमे टेंपू के परखच्चे उर गए. वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया. बताया गया की इस भीषण सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताए गए है, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जबकि आगे की करवाई में जुट गई.
मामले में मोतीपुर थानेदार ने बताया की सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है इस घटना मौके पर एक की मौत हो गई जबकि कुछ घायल है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.

Post a comment