11 हजार लीटर देशी शराब बनाने वाला घोल विनिष्ट



: उत्पाद व संग्रामपुर पुलिस ने की कार्रवाई


: 54 ड्रम में रखा था घोल


मोतिहारी:--संग्रामपुर पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से दक्षिणी मधुबनी पंचायत के कोइरगंवा चवर व बरियरिया मुशहरी टोला में छापेमारी कर देशी शराब बनाने वाले भट्टी व घोल को विनिष्ट किया। अरेराज एसडीएम संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में कोइरगंवा गांव के चवर में  छापेमारी के दौरान 54 ड्राम में रखे देशी शराब बनाने वाले  11 हजार लीटर घोल को विनिष्ट किया गया। वही शराब बनाने वाले 13 भट्टी को ध्वस्त करते हुए अन्य समानों को क्षतिग्रस्त किया गया । थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया ने बताया कि ड्रोन के सहयोग से पूरे चवर की जानकारी लेकर कार्रवाई की गई। ड्राम को इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। छापेमारी टीम में उत्पाद एसआई राजेश कुमार व दर्जनों महिला व पुरूष पुलिस टीम मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment