टिकट नहीं मिलने से नाराज संजय केजरीवाल में जनसुराज से दिया इस्तीफा, बिचौलिया पर पैसे का आरोप


मुजफ्फरपुर : गुरुवार को जनसुराज पार्टी में अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसके बाद कइयों नेताओ के चेहरे पर खुशी तो कुछ ने जताया विरोध. उसी में से एक जनसुराज के पुराने नेता संजय केजरीवाल जो की घोषणा से पहले मुजफ्फरपुर विधानसभा के लिए खुद को उम्मीदवार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उनका ही टिकट काट दिया, जिससे आहत होकर जनसूराज नेता सह वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने पार्टी से इस्तीफा दिया और पार्टी में बिचौलियों द्वारा पैसे की लेनदेन पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीडिया संग अपनी बातो को रखते हुए कहा की पटना में हमने लाठी भी खाई, शुरुआत से अबतक पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी के साथ रहा लेकिन कुछ बेचैलियों में 40 लाख रुपए की लोभ में टिकट बेच डाला. वही मीडिया के सामने कई सारे जन सुराज पार्टी पर बिचौलियों के द्वारा टिकट के हेर फेर का कई आरोप भी लगाया साथ ही निर्दलीय चुनाव लरने की घोषणा भी किया.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment