बीईओ माधवेंद्र के स्थानांतरण पर भावभीनी दी गई विदाई . बीआरसी में भव्यता के साथ शिक्षकों ने किया विदाई समारोह।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी  प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में शनिवार को बीईओ माधवेन्द्र कुमार के स्थानान्तरण पर आयोजित विदाई समारोह में जुटे प्रखंड अन्तर्गत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए  कहा कि पदाधिकारी की सकारात्मक सोच ने बीआरसी की कायाकल्प कर दी . शिक्षकों ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र बुके देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी . वहीं नव पदस्थापित बीईओ राजकुमार सिंह का बुके अंगवस्त्र देकर स्वागत किया . सेवानिवृत बीईओ रामदहिन प्रसाद का भी शिक्षकों ने अंगवस्त्र देकर सम्मान किया . स्थानांतरित बीईओ माधवेन्द्र कुमार ने अपने कार्यकाल पर बीआरसी के लेखापाल एवं प्रधानाध्यापक भगत सिंह , विनोद कुमार दास , बिरेन्द्र सिंह , बिपीन कुमार आदि के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि शिक्षा के मंदिर में गुरु की भूमिका से बेहतर समाज का निर्माण होता है . विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक विपीन कुमार चौधरी , भगत सिंह , सच्चिदानंद दास , विनोद कुमार दास , लेखापाल संतोष पासवान , बिरेन्द्र सिंह , दिगम्बर यादव , मनमीत कुमार , केएमपएस के राकेश रौशन , रविन्द्र चौधरी , छोटू कुमार पोदार , छोटू कुमार सहित शिक्षक शिक्षिका एवं बीआरसी कर्मी मौजूद रहें ।।

  

Related Articles

Post a comment