हत्यारा सुपारी किलर से मधेपुरा में बाल बाल बचे 2 लोगों की जान, अवैध हथियार और कारतूस के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार

रमण कुमार मधेपुरा 

मधेपुरा जिला के टॉप 10 की सूची में शामिल भाजपा नेता का हत्यारा सुपारी किलर ध्रुव मंडल को मधेपुरा पुलिस ने देशी राइफल और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.... पुलिस की माने तो उसपर मधेपुरा और सीमावर्ती जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जिसमें पुलिस द्वारा फ़िलहाल 23 मामलों की सूचि जारी की गई है...  इसमें हत्या, लुट, फिरौती जैसे कई संगीन मामले शामिल हैं... इस सम्बन्ध में मधेपुरा एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा जारी किए जिलावार बदमाशों के टॉप टेन की सूची में शामिल अपराधी ध्रुव उर्फ ध्रुवा मंडल को मधेपुरा पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया है..... इस अपराधी का एक अन्य साथी सोनू कुमार भी पुलिस गिरफ्त में आया हैं....गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं..... गिरफ्तार बदमाश ध्रुव मंडल ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के सिंदुवारी का रहने वाला है.... इन दोनों की गिरफ्तारी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से हुई है....उन्होंने बताया कि ध्रुव मंडल 2018-19 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय था इसने 2 दर्जन से अधिक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सुर्खियों में रहा है.... इसके गिरोह का मुख्य कार्य क्षेत्र मधेपुरा सहरसा तथा पूर्णिया जिला रहा है इस गिरोह के कई सदस्यों की गिरफ्तारी पूर्व में ही मधेपुरा पुलिस के द्वारा की जा चुकी थी लेकिन इस गिरोह के सरगना ध्रुव मंडल लगातार फरार चल रहा था इनकी गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था... जिस टीम में उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा और अरार ओपी के थाना अध्यक्षों, पुलिसकर्मियों और टेक्नीकल सेल के कर्मी को शामिल किया गया था.....  इस टीम ने अपनी तत्परता से कुख्यात ध्रुव मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है..... जो न केवल मधेपुरा जिला में अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होगा बल्कि इसकी गिरफ्तारी से सीमावर्ती जिला में भी अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.....एसपी ने बताया कि धुर्वा मंडल ने ही पैक्स अध्यक्ष और भाजपा नेता बिपिन सिंह की हत्या की थी

  

Related Articles

Post a comment