ट्रक के चपेट में आने से हुई एक बच्चे की मौत

पूर्वी चम्पारण से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

मोतिहारी में ट्रक के चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने रोड को जाम कर दिया और मुआवजे को मांग कर रहे हैं। घटना गुरुवार के दोपहर 10:30 बजे की है सड़क पर जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आज लोगों को समझाया गया मृतक छात्र नगर थाना के वार्ड नंबर 5 कुंवारी देवी चौक हाशिम सैफी के 7 वर्षीय पुत्र शमीम सैफी के रूप में हुई है मोहम्मद विद्यालय को लोहारवा कन्या विद्यालय मैं पढ़ाई करता था परिजनों का कहना है कि वह स्कूल से निकला और घटना हुई जबकि शिक्षकों का कहना है कि वह स्कूल पढ़ने नहीं आया था नहीं आया था वह वार्ड 2 का छात्र था।जो कि आज स्कूल में छात्र मौजूद नहीं था शिक्षकों के अनुसार हमें पता चला है वह स्कूल में पढ़ाई करता था लेकिन वह आज स्कूल में मौजूद नहीं था। जो घटना हुई है उसके विषय में हम तो नहीं जानते लेकिन शिक्षकों के अनुसार हमें यह पता चला कि स्कूल में नाम था और आज स्कूल नहीं आया था जबकि उसका मौत घर पर आने के वक्त हुआ है।

  

Related Articles

Post a comment