नियमित कचरा उठाव को लेकर स्वछाग्रहियों की हुई बैठक।


बलुआ पंचायत सरकार भवन में आयोजित बैठक में मौजूद मुखिया व स्वछाग्रही। 


हसनगंज - नवाज शरीफ 


 हसनगंज. प्रखंड के बलुआ पंचायत सरकार भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत कचरा उठाव कार्यों में तेजी लाने को लेकर स्वचछाग्रहियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक. आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुखिया कंदलाल मुर्मू ने किया. मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया कंदलाल मुर्मू ने कहा कि सरकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तहत पंचायत व वार्डों को स्वच्छ रखने के लिए कचरा प्रबंधन तहत कार्य कर रही है. जिसमें प्रतिदिन कचरा उठाव को लेकर स्वछाग्रहियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त स्वछग्रही प्रतिदिन गांव में लोगों के घर पहुंचकर कचरा का उठाव करेंगे. साथ ही उठाव किए कचरा को पंचायत में बने कचरा घर में डालेंगे. बताया इसको लेकर स्वछाग्रहियों के बीच कचरा उठाव संबंधित सामग्री का वितरण किया गया है. जिस माध्यम से कचरा का उठाव किया जाएगा. बैठक में कार्यों में तेजी लाने को लेकर स्वछाग्रहियों को दिशा निर्देश देते हुए मुखिया ने कहा कि प्रतिदिन गांव में घर घर जाकर कचरा का उठाव नियमित रूप से करें और उसका फोटो ग्रुप पर अपलोड करें, ताकि आपके कार्यो का पता चल सके. मुखिया ने कहा धरातल पर कार्यों की भी जांच की जाएगी, इसलिए कार्यों में तेजी लाते हुए नियमित रूप से कचरा का उठाव करें. इस अवसर पर सभी स्वछाग्रही आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment