आरा:-उप महापौर पद के प्रत्याशी आरती देवी उर्फ बेबी कुमारी के समर्थन में चुनावी गोष्ठी हेतु बैठक हुआ आयोजित

आरा:-आरा नगर निगम चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद महापौर और उपमहापौर प्रत्याशियों का जनसंपर्क और बैठक तेज हो गई है। इसी दौरान आरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गोढ़ना रोड स्थित गोरया स्थान के समीप उनके आवास पर  उप महापौर पद के प्रत्याशी आरती देवी उर्फ बेबी कुमारी के समर्थन में चुनावी गोष्ठी हेतु बैठक आयोजित किया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पुरुष और महिलाओं जुटी हुई थी जहां सभी लोगों ने उप महापौर प्रत्याशी आरती देवी उर्फ बेबी कुमारी के समर्थन में वोट करने हेतु समर्थन दिया। सभी लोगों के द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव होने में करीब 15 दिन बाकी है उसके पहले सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर उप महापौर प्रत्याशी आरती देवी उर्फ देवी कुमारी के समर्थन में वोट करने के लिए लोगों से अपील किया जाएगा। उप महापौर प्रत्याशी के प्रतिनिधि अमरेंद्र चौबे ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले आरा नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। हर जगह पर सड़क और नालियों का निर्माण कराना पहली प्राथमिकता होगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर एजेंसीयो से जोड़ा जाएगा ताकि कोई भी गरीब महिलाएं अपने आप को घुटन महसूस नहीं कर सके।  मैं आरा नगर निगम क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि मेरी पत्नी उप महापौर प्रत्याशी आरती देवी उर्फ बेबी कुमारी के पक्ष में दिनांक 28/12/2022 को ईवीएम क्रमांक संख्या 1 गेहूं के बाली छाप पर वोट करें। आरा शहर से भ्रष्टाचार मुक्त करना यही मेरा संकल्प है ।कार्यक्रम के अध्यक्षता सीताराम रवि एवं संचालन उप महापौर प्रत्याशी प्रतिनिधि शहर के जाने-माने समाजसेवी अमरेंद्र चौबे ने किया इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा सब ने संकल्प लिया आरा से आरती देवी को गेहूं के बाली छाप का बटन दबाकर भारी मतों से उपमहापौर पद पर विजई बनाने का अपील किया गया वही उप मेयर प्रत्याशी आरती देवी ने कहा  महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ना  मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।इस अवसर  पर जगदीश चन्द्रवंशी ,  शिव कुमार चौधरी , बीरेंद्र ओझा चिंतामणि पांडे ,  विनोद चौधरी दिनेश तिवारी विकास मिश्रा विनोद चौरसिया राजेश्वर कुशवाहा श्री भगवान तिवारी सत्येंद्र प्रसाद विकास पांडे श्यामा देवी ,रीता देवी , रिंकी देवी , मंजू देवी , कौशल्या देवी , संजू देवी  पिंटू चंद्रवंशी आशीष तिवारी बमबम दुबे पप्पू सिंह  गोविंद कुशवाहा अजीत मिश्रा नंदन उपाध्याय नवीन तिवारी नित्यानंद चौबे  एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

  

Related Articles

Post a comment