कोटवा में प्रशासन ने खड़े किए हाथ , कड़ाके की ठंड में सोने के बावजूद नही मिला यूरिया



 भड़के किसानों ने पहले थाना फिर ब्लॉक का किया घेराव 



मोतिहारी:--कोटवा प्रखंड क्षेत्र के किसानो की यूरिया की समस्या लाइलाज हो चली है। कई दिनों से परेशान किसान उस वक्त बिल बिला गए उन्हें यह सूचना मिली कि इफको बाजार में यूरिया नही बटेगा। विगत तीन दिन से यूरिया के लिए कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे कोटवा इफको बाजार का चक्कर लगा रहे हैं किसान । बावजूद इसके अभी तक यूरिया का वितरण शुरू नही किया गया है। इफको बजार को 800 बोरा यूरिया आवंटित हुआ है।सैकड़ो किसान यूरिया के लिए इफको बजार में ही पुआल बिछाकर दो रात से खुले आसमान के नीचे डटे है।गुस्साए किसान पहले थाना परिसर में फिर प्रखंड परिसर में जमकर हंगामा किया। फिर देखते - देखते सैकड़ों किसान रोड पर आकर वितरण की मांग करने लगे ।प्रखंड परिसर में सीओ कार्यालय में कार्यरत एक महिला कार्यपालक सहायक प्रदर्शनकारी महिलाओं का कोपभाजन बन गई। प्रदर्शनकारियों ने उसके साथ धक्का - मुकी किया।फिर वह अपनी जान बचा कर किसी तरह भागी। बाद में प्रखंड के सामने सड़क से जा रहे एक यूरिया लदे ट्रेक्टर को भी आक्रोशित किसानो ने निशाना बनाया। हालांकि किसी तरह स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद ट्रेक्टर को निकाला गया।फिर किसान इफको बाजार के तरफ चले गए।इधर मामले में बीएओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को यूरिया वितरित किया जाएगा।मंगलवार को वितरण शुरू होते ही किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति देख वितरण स्थगित करना पड़ा।

  

Related Articles

Post a comment