अंबेडकर परिचर्चा का व्यापक असर और भाजपा का पर्चा रद्द हो गया।



पुपरी गांव अंबेडकर परिचर्चा में मौजूद ग्रामीण।


हसनगंज प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचायत में राजद का राज्यव्यापी अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने संबोधित करते हुए कहा बिहार भर में राजद द्वारा पहले चरण में अनुमंडल दूसरे चरण में प्रखंड एवं तीसरे चरण के पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का व्यापक रूप से लोगों को प्रभावित किया है।गांव में लोग बेरोजगारी महंगाई कृषि किसान एवं गांव की बदहाली दंगा फसाद धर्मिक उन्माद को लेकर नौ वर्षों के मोदी सरकार से परेशान हैं, केन्द्र सरकार ने जो जो वादा किया सभी फ्लॉप हुआ,देश में दलित आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है।श्री कुणाल ने कहा कि पीएम की चौकीदारी के बाबजूद गुजरात के बत्तीस उद्योगपति पांच लाख करोड़ भारत का पैसा लेकर भाग गए,मेक इन इंडिया का नारा के बाद ही कटिहार में जुट कारखान बंद कर दिया गया,स्किल इंडिया का नारा सफेद हाथी बन कर रह गया,देश नहीं बेचने का नारा दिया तो रेल सेल कॉरपोरेशन से जुड़े उद्योग एरपोर्ट एलआईसी तमाम सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है सरकारी जमीन को अडानी अंबानी को दिया जा रहा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया गया मणिपुर ओलंपिक महिला खिलाड़ियों की इज्जत लूटा गया वर्ष 2014 लोक सभा चुनाव से पहले गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल कम कीमत में देने का पीएम मोदी का वादा किसी से छुपी नहीं है।श्री कुणाल ने कहा कि मोदी सरकार के जुमलेबाजी को लोग समझ गए है।नतीजतन भाजपा का रद्द हो गया बीच में ही बंद हो गया है।अंबेडकर परिचर्चा का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव ने किया जबकि संचालन युवा राजद नेता बिनोद यादव ने किया। इस अवसर पर श्री लाल उरांव ने कहा कि 7 अगस्त को हसनगंज में पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा समापन होगा। इस अवसर पर जिला सचिव विनोद सिंह ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर लक्ष्मण उरांव, संजय मंडल, नितेश रजक, लक्ष्मी उरांव, विनोद यादव, शशिधर उरांव, अरुण मंडल, डोमा उरांव आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।


रिपोर्ट--- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment