

आरा : जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टिकाकरण के सुदृढीकरण हेतु जिला टास्क फोर्स एवं विशेष टिकाकरण अभियान की हुई समीक्षा
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Mar-2023
- Views
आरा/जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय ग्रीन हेवेन रिसोर्ट चंदवा आरा में नियमित टिकाकरण के सुदृढीकरण हेतु जिला टास्क फोर्स एवं विशेष टिकाकरण अभियान की समीक्षा।बैठक उप विकास आयुक्त के अधयक्षता में की गई। जिसमें WHO एवं UNICEF के द्वारा नियमित टीकाकरण में जिले की उपलब्धि प्रस्तुत की गई तथा विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी-गण उपस्थित रहे ।उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्यों के लिए प्रेरित किया।

Post a comment