बीच चौराहे पर आर्मी जवान की पुलिस ने की पिटाई, वायरल हुआ वीडीओ

रक्सौल- डीजीपी बिहार की अपील पर बिहार पुलिस के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य में पुलिसिंग में जनसहभागिता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस बीच मंगलवार को रक्सौल पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रक्सौल थाना के पुअनि जितेन्द्र कुमार  कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एक युवक को नागा रोड में पिटाई कर रहे है।पिटाई का विरोध जब स्थानीय लोगों ने किया तो पुलिस उक्त युवक को पिटते हुए थाना ले गयी। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है। वायरल वीडिओ में थाना के दरोगा जितेन्द्र कुमार फोन पर यह कहते हुए सुने जा रहे है कि अपने को ऑर्मी का जवान बता रहा है, आप लोग आइए हमको गाली दिया है। इसी दौरान जवान को पुलिस कर्मियों के द्वारा पिटा जा रहा है। जब स्थानीय लोग उग्र होना शुरू किये तो पुलिस उक्त जवान को पिटते हुए थाना ले गयी। उक्त युवक के बारे में बताया गया है कि वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलहटी गांव का रहने वाला है, जिसका ससुराल रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भठिया गांव में है।वह अपनी पत्नी और उसकी सहेलियों को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने रक्सौल आया था।जानकारी के मुताबिक आर्मी जवान रामगढ़वा से रक्सौल आने के दौरान लक्ष्मीपुर में तैयब मियां नामक व्यक्ति को चोट लग गयी। स्थानीय लोगों ने आपसी सहमती से उक्त युवक को परीक्षा देने वाली परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचाने के लिए जाने दिया। मामले की जानकारी के बाद दरोगा जितेन्द्र कुमार पहुंचे और जवान को थाना में गाड़ी लगाने के लिए कहा। इधर, बताया गया है कि आर्मी जवान ने गाड़ी कहीं अन्य लगा दिया और इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हुयी और जितेन्द्र कुमार ने थाना से अपने सहयोगी पदाधिकारी को बुला लिया। पूछे जाने पर दरोगा जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मेरे साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया। इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रप्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी मामले की जानकारी नहीं है।

वही सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत गिरी ने मोतिहारी से रक्सौल पहुचे जहाँ पुलिस अधीक्षक से ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग किया।साथ ही बताया कि आर्मी के जवान की बीच बाजार में कुछ मैट्रिक की परीक्षा देने वाले युवती के सामने पिटाई करना कितना जायज़ है,आर्मी के जवान के मिरर से एक ब्यक्ति को चोटे आई जहां स्थानीय लोग  मामला का निपटारा कर दिया।फिर पुलिस का काम है मामला शांत करना न कि मामला बढ़ाना।

  

Related Articles

Post a comment