आरा : जिनवाणी मैनेजमेन्ट काॅलेज के एम.बी.ए. व बी.सी.ए. में शिक्षारत चार छात्रों का आन्तरिक व्यवहारिक प्रशिक्षण (इन्टर्नशीप) हेतु चयन हुआ


आरा/जिनवाणी मैनेजमेन्ट काॅलेज के एम.बी.ए. व बी.सी.ए. में शिक्षारत चार छात्रों का आन्तरिक व्यवहारिक प्रशिक्षण (इन्टर्नशीप) हेतु चयन हुआ साथ ही उन्हें प्री-प्लेसमेंन्ट आफर पत्र भी मिला। उक्त चयन देश के पश्चिम बंगाल, गुड़गांव, असम आदि के अलावा विदेश में भी कार्यरत और आयातक-निर्यातक मल्टिनेशनल कम्पनी कीमिया केमिकल्स के द्वारा आनलाईन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार आदि द्वारा किया गया।


विदित हो कि जिनवाणी मैनेजमेन्ट काॅलेज का आरा-बिहिया 4 लेन मुख्य मार्ग पर सिकन्दरपुर में गत 5 नवम्बर 2022 को माननीय केन्द्रीय उर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया था। 


काॅलेज के चेयरमैन डाॅ. आदित्य बिजय जैन ने बताया कि हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसाईटी के अन्तर्गत संचालित इस काॅलेज के प्रथम बैच के दूसरे सेमेस्टर में ही मल्टीनेशनल कम्पनी द्वारा प्री-प्लेसमेन्ट आफर दिया जाना यहां की कुशल शिक्षण प्रणाली को स्वतः प्रदर्शित करता है।


संचालक, सिद्ध बिजय जैन ने चयन किये गये छात्र प्रेम कुमार उपाध्याय, बालाजी, अभिषेक राज और आर्यन राज को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सिद्ध ने बताया कि काॅलेज के छात्रों के लिए देश की विभिन्न प्रमुख कम्पनियां जैसे ई-डैक, एक्स्ट्रा माक्र्स, एच.डी.एफ.सी., श्री लक्ष्मी श्री इन्वेस्टमेन्ट, रोबोचैम्प्स, फाईनान्स पीयर, टी.सी.एस., रीडर क्लब, उपरोअल लर्निंग आदि से सम्पर्क किया गया है और ये सभी भी चयन हेतु तैयार हैं।


काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. प्रो. आनन्द मोहन ने बताया कि इस काॅलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा पर महत्व देते हुए छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जाता है।


चयनित हुए छात्रों से बात करने पर उन्होंने काॅलेज की शिक्षा प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि यहां प्रत्येक छात्र पर विशेष ध्यान दिया जाता है साथ ही व्यवहारिक ज्ञान पर ज्यादा फोकस किया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर खेल-कूद आदि मनोरंजक कार्य भी होते रहते हैं।


मौके पर अरिहन्त बिजय जैन, नन्द लाल यादव, नीरज कुमार, अरूण मिश्रा, शीतल कुमारी, साधना पाण्डेय, संजय कुमार, यतेन्द्र कुमार, मणी, राहुल सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ छात्रगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment