

वाहन के हुई आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौत
- by Ashish Pratyek Media
- 29-Jan-2023
- Views
संजय सोनार की रिपोर्ट
कुर्था अरवल:-स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर बाजार में शनिवार की देर रात वाहन के आमने-सामने की टक्कर में एक ऑटो चालक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चालक मानिकपुर गांव निवासी सीताराम साब के पुत्र अशोक कुमार जो कुर्था से मानिकपुर के तरफ जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही इंडिबर गाड़ी से आमने-सामने का टक्कर हो गया जिसमें ऑटो चालक अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल को पटना पीएमसीएच ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही ऑटो चालक ने दम तोड़ दी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बाहनों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई थी ऑटो व इंडीवर गाड़ी की परखच्चे उड़ गए हालांकि उक्त गाड़ी में सवार मानिकपुर निवासी राजेश बिंद के पुत्र बबलू कुमार भी घायल बताए जा रहे हैं हालांकि घटना के बाद इंडीवर गाड़ी के चालक फरार हो गए वहीं मानिकपुर ओपी की पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर मानिकपुर ओपी लाया और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई इस बाबत मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि किसी निजी विद्यालय के संचालक अभिराम शर्मा की गाड़ी बताई जा रही है जिससे ऑटो में जोरदार टक्कर हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई हालांकि चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एमबीआई को वाहन मालिक के सत्यापन के लिए भेजी गई है वहीं मृतक के शव को अंत्य परीक्षण करा उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Post a comment