तख्त पटना साहिब में बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिह यात्री निवास जल्द बनकर तैयार होगा: जगजोत सिंह सोही


पटना:-तख्त पटना साहिब में गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के नाम से यात्री निवास बाबा अमरीक सिंह जी पटियाला वालों के द्वारा बनाया जा रहा है जिसके पहले लैंटर की कारसेवा आज समाप्ति हुई। तख्त पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह के द्वारा अरदास की गई। इस मौके पर कार सेवा भूरी वालों के बाबा सुखविन्दर सिंह, बाबा गुरविन्दर सिंह के साथ साथ तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह मौजूद रहे। 

सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि तख्त पटना साहिब में संगत के लिए कमरों की बहुत आवश्यकता है क्योंकि गुरु महाराज की कृपा स ेअब संगत निरन्तर तख्त पटना साहिब दर्शनों के लिए आ रही है जिसके चलते रिहाईश की समस्या बनी रहती है उसी के चलते पिछले दिनों कमेटी के द्वारा बाबा अमरीक सिंह जी पटियाला वालों को 100 कमरों की सराए की सेवा दी गई थी जिसका पहला लैंटर आज डाला गया है और बहुत जल्द इसे तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सराए का नाम बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के नाम पर रखा गया है और आज उनकी शहादत वाले दिन इसके पहले लैंटर की सेवा की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 300 कमरों की सराए बाबा कश्मीर सिंह जी भूरी वालों के द्वारा बनाई जा रही है। इसी तरह कार सेवा दिल्ली वालो के द्वारा भी सेवाएं की जा रही है जिससे आने वाले समय में अधिक से अधिक कमरें संगत की रिहाईश के लिए तैयार किये जा सकेंगे।।

  

Related Articles

Post a comment