बेगुसराय में सरकारी विद्यालय के नवनिर्मित भवन उद्घाटन बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय जिले के डंडारी प्रखंड के बांक पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक +2 विद्यालय बांक के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया  इस मौके पर मुख्य अतिथि बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधानपार्षद डाॅ तनवीर हसन, पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान, जिला पार्षद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, बीईओ मंजू कुमारी आदि ने फीता व दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त सचिवालय प्रशाखा पदाधिकारी देवनंदन मंडल एवं मंच का संचालन शिक्षक परमानंद कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय के भवन एवं इंटर तक की पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराए गए कोड से न केवल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों खासकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत होगी। अतिथियों ने अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में रुचि लेकर बिहार को और अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करें। शिक्षकों से भी अपील की गई कि आप अपनी मेहनत के वल पर बच्चों को निखारने का काम करें। ग्रामीणों ने विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। अतिथियों ने हर संभव इस दिशा में आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों की ओर से सभी अतिथियों को फूलमाला, चादर और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बांक से वर्ष 2023 में मेट्रिक में अव्वल नंबर लाने वाले एक दर्जन से अधिक छात्र - छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र भेंटकर हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम में विद्यालय के भूमिदाता देवनंदन मंडल को भी सम्मानित किया गया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, डंडारी पीएचसी प्रभारी अधिकारी डॉ राकेश कुमार चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह  बी इ ओ मंजू कुमारी, मुखिया अमरजीत सहनी, बिहार राज्य प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव रामकुमार सिंह, ज्ञान विज्ञान समिति के संतोष कुमार, पूर्व जिला पार्षद रामनंदन पासवान, शशिभूषण झा, जिला पार्षद घनश्याम राय, अमित देव, शिक्षाविद् उपेन्द्र साह, शशिभूषण झा, एचएम कल्याणी देवी, जयप्रकाश मंडल, पंसस शनिचर रजक, शिक्षक अशरफ खान, कुंदन कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह गुड्डू आदि थे ।

  

Related Articles

Post a comment