धबौली में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों के बीच बीडीओ ने किया डस्टबिन का वितरण

Reporter/Rupesh Kumar

मुज़फ़्फ़रपुर : गायघाट प्रखंड के महम्मदपुर सुरा पंचायत के धुबौली में सोमवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को ले बीडीओ डा विमल कुमार ने ग्रामीणों के बीच डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कचरा संग्रहण करने के लिए हरा व नीले रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वचछता के प्रति जागरूक किया। साथ ही कचरा उठाव को ले डस्टबिन युक्त ठेला को हरी झंडी दिखा वार्डों में रवाना किया। इसके पूर्व बीडीओ डा विमल कुमार व मुखिया संगीता कुमारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बीडीओ ने कहा कि अब आपका पंचायत शहरों जैसा दिखेगा। यह पंचायत कचरा प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है।इसके लिए आप सभी को गौरवन्वित होना चाहिए। सभी लोग पंचायत को स्वच्छ रखने मे अपना अहम योगदान दें। सूखा व गिलास कचरा को अलग-अलग करें और सुबह सिटी बजते ही स्वचछता वाहन के डब्बे में बाल्टी का कचरा डाल दें, जिसे सफाई कर्मी निर्धारित जगह पर डंप कर देंगे। उसे रिसाइक्लिंग की जाएगी। उससे होने वाली आय से पंचायत को सुंदर रूप दिया जायगा.

मुखिया संगीता कुमारी ने कहा कि पंचायत अब स्वच्छ भारत की श्रेणी में शामिल होकर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा। इस मुहिम में सभी पंचायतवासी एकजुट होकर एक सुंदर पंचायत का निर्माण करें। गंदगी जनित बीमारी से बचाव के लिए स्वचछता को अपनाइए। गंदगी कई बीमारियों की जड़ है। साथ ही ग्रामीणों को अपने आदतों में बदलाव भी लानी चाहिए।।

  

Related Articles

Post a comment