75 वार्डो पर होने वाले चुनाव से पहले ईवीएम मशीन पहुंचा बूथो पर !

पटना:-नगर निकाय चुनाव को लेकर ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच आज निर्धारित सभी बूथो पर भेजा गया। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण मैं कुल 75 वार्डो पर चुनाव कराया जा रहा है। इस पूरे मामले पर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा बढ़ती जा रही है उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जाएगी। इस बार नगर निकाय चुनाव वाकई दिलचस्प इसलिए भी माना जा रहा है ,,क्योंकि एक वोटर इस बार 3 वोट देंगे एक पार्षद एक मेयर और एक उप मेयर की वोटिंग इस बार एक साथ की जा रही है।

  

Related Articles

Post a comment