

बेगूसराय : बेला में खुला बजाज बाइक्स का नया आउटलेट ,चुनिंदा बाइक्स पर मिलेगा लाभ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय और खगरिया जिले के लोगों को नए शोरूम खोलने से लाभ मिलेगा बजाज कंपनी की दुपहिया वाहन अपनी खास विशेषताओं के कारण सालों से धूम मचा रहे हैं। इस कंपनी की पहले पल्सर फिर पल्सर क्लासिक माडल की मोटरसाइकिल का बाजार में कोई जोर नहीं है। माइलेज व रफ्तार के मामले में इस कंपनी की मोटरसाइकिल ने सबकोे पीछे छोड़ रखा है। यही कारण है कि बजाज की बाइक्स की युवाओं के बीच जबर्दस्त क्रेज है। ऐसे में बजाज की बाइक्स की शहर ही नहीं बल्कि गांव देहात में भी लगातार मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए खगड़िया जिले के बेला सिमरी बाजार में बजाज मोटरसाइकिल के नये शादार आउटलेट का शुभारंभ धूमधाम से किया गया है। जुबली बजाज, खगड़िया के सहयोग से खुले नए आउटलेट मां वैष्णवी ऑटोमाेबाइल्स का उद्घाटन बेला के ही वरिष्ठ नागरिक व कारोबारी जनक लाल प्रसाद केसरी ने किया। जिसमें बेला व पास के सटे बेगूसराय जिले के आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और अपने क्षेत्र में बजाज मोटरसाइकिल के आउटलेट के खुलने का जोरदार स्वागत किया।
आउटलेट के खुलने से बेला सिमरी, गंगौर, इमली रानी शकरपुरा, बरैय बंगराहा, कोनिया, शुंभा, सुंगठिया, रहिमा घाट, रमुनिया, जलकौरा, लाभ गांव, शोभनी समेत दर्जनों गांवों के युवाओं के चेहरे पर चमक देखी जा रही है क्योंकि अब उन्हें बजाज की बाइक्स के लिए कहीं और जाने की जाना नही पड़ेगा। मां वैष्णवी ऑटोमाबाइल्स में फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है,। ऐसे में दस से 12 हजार के डाउनपेमेंट देकर आसान किस्तों पर लोगों को बाइक्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस आउटलेट के खुलने से क्षेत्र के लोगों को सबसे बड़ी सुविधा यह मिली है कि वे अपनी पुरानी व नई बाइक्स की गुणवत्ता पूर्ण सर्विसिंग कुशल मिस्त्री से करा रहे हैं और न्यूनतम सर्वसिंग चार्ज के साथ चुनिंदा बाइक्स की खरीदारी पर भारी डिस्काउंट भी पा रहे हैं। जिसके कारण बेला सिमरी बाजार में मां वैष्ण्वी ऑटोमाेबाइल्स में खुलने के बाद से ही लोगों के आने का तांता लगा हुआ है।

Post a comment