

बेगूसराय:- बखरी वैष्णवी दुर्गा मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अंकेक्षक विकास वर्मा बने
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को संध्या के श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति की आम सभा का आयोजन मंदिर के प्रांगण में तदर्थ समिति के अध्यक्ष राजीव नंदन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें इसमें वर्ष 2023 में मेला लगाने के लिए नये मंत्री मंडल का चयन किया गया है। इस वर्ष मेला की भव्यता के लिए बहुत सारे नियम लिया गया है इसके साथी ही मेला में आगंतुक भक्तों को माता की दर्शन एवं प्रसाद चढ़ाने हेतु नये नियमों से किया जायेगा इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। भक्तों को माता का दर्शन एवं पूजा सही रूप से हो एवं उनकी सुरक्षा भी सही रूप से हो जिससे उन्हें किसी भी अव्यवस्था का अनुभव नहीं हो। मेला की शोभा बढ़ाने के लिए अजय टेंट हाउस डरहा को प्रस्तावित किया गया है। नये कमिटी का चयन में अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष राजीव नंदन, सचिव सुरेंद्र राय, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अंकेक्षक विकास वर्मा , सहायक कोषाध्यक्ष मुन्ना केसरी, उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, सह सचिव संतोष साहू एवं कार्य समिति समेत 16 समितियों का चयन किया गया है।

Post a comment