बेगुसराय में भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन बना रही है दीदीयों को आत्मनिर्भर।

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी में भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर लक्ष्मी कुमारी ने क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण मुहिम चला रही है, पिछले छः महीना से लक्ष्मी कुमारी ने क्षेत्र में महिलाओं को पीरियड केयर सेंटर, फूल झाड़ू निर्माण सेंटर, मशरूम उत्पादन, दौना पत्तल निर्माण ,मधुमक्खी पालन,अगरबत्ती निर्माण, आचार निर्माण आदि पर गांव-गांव पहुंचकर दीदियों को ट्रेनिंग दे रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। लक्ष्मी कुमारी ने बताई की मेरी संस्था का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। गुरुवार को   घाघड़ा पंचायत के वार्ड न.-9 के अनुपम कुमारी पति राजेश कुमार के दरवाजे पर दीदियों को ट्रेनिंग दिया गया जिसमें दीदियों को पीरियड केयर सेंटर, फूल झाड़ू, मसरूम , पत्तल,मधुमक्खी पालन, आचार अगरबत्ती निर्माण  आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और आने वाले दिनों में दीदियों को चयन कर उपयुक्त सेंटर का संचालन किया जाएगा जिससे क्षेत्र की दीदी आत्मनिर्भर के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी होगी। इस मौके पर अनुपम कुमारी, रेखा कुमारी,मधु कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, माला कुमारी, खुशबू कुमारी के साथ साथ दर्जनों दीदी उपस्थित रही।

  

Related Articles

Post a comment