

बिहार STF ने खगड़िया जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jul-2023
- Views
पटना:- बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा
खगड़िया जिला पुलिस के सहयोग से खगड़िया जिला का कुख्यात वांछित अपराधी रूपचंद
यादव पे० छितन यादव सा० गंगीया थाना गंगौर जिला खगड़िया को खगड़िया जिला के
गंगौर थानान्तर्गत गंगीया दियारा क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध खगड़िया जिला के विभिन्न थानों
में हत्या एव रंगदारी के कई कांड दर्ज है।
बरामदगी:-
1. 315 को जिन्दा गोली - 05

Post a comment