गायघाट पुलिस में देशी चुलाई शराब के साथ धंदेबाज को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Reporter/Rupesh Kumar

मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मकरमपुर में 3 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान गांव के ही रौशन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मकरमपुर निवासी रौशन कुमार शराब का धंधा करता है.

सूचना मिलते ही एएसआई मोनू कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा गया। पुलिस की गाड़ी को आते देख धंधेबाज रौशन कुमार भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में घर में रखे 3 लीटर देशी बरामद की गई। शराब प्लास्टिक की बोतलों से कुल 3 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment