

बक्सर - बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ लोजपा (रा) द्वारा 23 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगा विशाल महाधरना।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Feb-2023
- Views
रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।
दिनांक - 20.02.2023
बक्सर- आये दिन अक्सर ही बिजली विभाग की मनमानी सुनने और देखने को मिलती ही रहती है, जिससे की आम से खास लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोगो के अंदर इस विभाग के प्रति एक अलग ही नजरिया कायम होता जा रहा है और बिजली विभाग के कारस्तानियो का खामियाजा कही न कही लोगो के दिलो दिमाग में बैठे बिजली विभाग के प्रति रोष का दुष्परिणाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि बिजली विभाग द्वारा मनमाना बिल और लाचार, बेबस लोगो को प्रताड़ित करना इनके नियमित कार्यों में शामिल हो चुका है।
जिसको लेकर आजब क्सर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह द्वारा बिहार मे बिजली दर मे बढोतरी व बिजली विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर 23 फरवरी को बक्सर के अंबेडकर चौक पर आयोजित विशाल महाधरना को सफल बनाने के लिए आज दहिवर, बरूना, गडनी व मडसरा मे सघन जनसम्पर्क व बैठक आयोजित किया गया। साथ ही जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि 23 फरवरी को महाधरना को ऐतिहासिक बनाते हुए बिजली विभाग की मनमानी को पूरी तरह से खत्म करने हेतू सदैव तत्पर रहते हुए आम से खास लोगो को परेशानियों से निजात दिलाने हेतू हर संभव प्रयासरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की बिहार सरकार उडीसा और हिमाचल प्रदेश के तर्ज पर अगर बिजली खरीद करती है तो लगभग 5238 करोड का बचत होता है, मगर यहां पर ऐसा क्यो नही।
वही उन्होंने बीपीएल धारी को प्रतिमाह 150 युनिट बिजली मुफ्त देने एवं बिजली कि दरो मे 30% की कमी करने तथा हर स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर मीटर रिडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट देने तथा जिन पुराने मिटर्स पे अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है उसे बदलने की मांग करते हुए
रोजगार के प्रोत्साहन के लिए अंडा देने वाले मुगीॅ फार्म के तर्ज पे कोल्ड स्टोरेज राईस मिल एवं अन्य एलाईड एग्रीकल्चर उद्योग को कृषी दर पे मुहैया कराने की बात कही।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की बिजली विभाग की अनियमित से जनता त्रस्त है और बिजली विभाग गरीबो का खुन चुसना बंद करे।
बक्सर मे आयोजित महाधरना मे जिले से चार हजार कार्यकर्ता भाग लेगे । 23 फरवरी को महाधरना दिन के 11 बजे से 4 बजे तक चलेगा। उसके बाद बक्सर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। इस जनसम्पर्क व बैठक मे सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमे संजय कुमार पासवान, ठाकुर भानुशंकर सिंह, मनोज सिंह, पपु पासवान, राजेश पासवान, संग्राम पासवान, रविशंकर प्रसाद, पवन पासवान, नंदलाल बारी ,सुरेन्द्र राम, विककी पासवान, घनश्याम पासवान, रामधयान पासवान, राधामैहन पासवान, मनोज राय, शिव मोहर राम,लालबहादुर राम, शिव बालक राम समेत अन्य लोग भी भाग लिए।

Post a comment