

बक्सर - इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रथम पाली में हो रहे मैथ का प्रश्नपत्र हुआ वायरल
- by Ashish Pratyek Media
- 01-Feb-2023
- Views
रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।
बक्सर- इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 केंद्रों पर आज से शुरू, 27 केंद्रों पर 22658 छात्र छात्राए दे रहे है परीक्षा, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। उसके बाद भी मैथ का पेपर वायरल सोशल मीडिया में घूम रहा है प्रश्नपत्र। सोशल मीडिया में घूम रहे प्रश्नपत्र का पुष्टि करने से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया इनकार कहा नही वायरल हुआ है प्रश्नपत्र, हम नही करेंगे पुष्टि।
हालांकि परीक्षा की तैयारी को लेकर किया गया था बडे बडे दावे, आम लोगो के साथ मीडिया पर भी लगाया गया था धारा 144 परीक्षा सेंटर से 200 मीटर दूर रहने का प्रशासन ने दिया था निर्देश।

Post a comment