बक्सर - साधु के वेश में घूम रहे लुटेरे, थोड़ी सी अज्ञानता की वजह से आप हो जाएंगे बर्बाद, रहे सावधान।


रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।


बक्सर -  "सावधानी हटी दुर्घटना घटी" ये कहावत बक्सर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चुआड़ गांव में चरितार्थ होते दिखी, जहां साधु के वेश में आए एक लुटेरे  ने एक परिवार को इस कदर झांसे में लिया की वो परिवार बिल्कुल ही बेपरवाह हो अज्ञानतावश उस साधु के बातो में इस कदर फंसे की पूरा परिवार अब अस्पताल के बेड पर अपनी अज्ञानता का शिकार हो पड़ा हुआ है।

दरअसल साधु द्वारा अपनी धूर्तता भरी चिकनी - चुपड़ी बातो से  इस कदर अपने झांसे में पूरे परिवार को ले लिया गया की इस परिवार को लगा कि अब तो हमारी किस्मत ही बदल जाएगी और अब हमे ऐशो - आराम की जिंदगी इस साधु की बदौलत व्यतीत करने को मिलेगी।

बताया जा रहा की  साधु द्वारा  किस्मत बदलने के नाम पर जलेबी में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को खिला दिया गया जिससे की पूरा परिवार बेहोश हो गया, और फिर इसके बाद वह आराम से घर में रखे आभूषण, नगदी तथा अन्य कीमती सामान को  लेकर फरार हो गया है। आस पास के लोगों को जब इस घटना की भनक लगी तो सभी को बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए लेेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उनका  इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस घटना में कितने रुपए की संपत्ति गायब हुई है इसका सही-सही आकलन नहीं हो पा रहा है उम्मीद है कि होश में आने के बाद परिवार के लोग कुछ बता पायेंगे। 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वही साधु चुआड़ गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के घर पर शुक्रवार की दोपहर पहुंचा और उसने बताया कि वह पास ही चल रहे यज्ञ में शामिल होने आया हुआ है। और उसने खुद को बहुत पहुंचा हुआ महात्मा बताते हुए दावा किया कि वह किस्मत बदल सकता है। और फिर बहला - फुसलाकर उसने घरवालों को जलेबी खिला दी। उस जलेबी में नशीली दवा मिली थी जिससे कि सभी बेहोश हो गए।बताया यह भी जा रहा है कि जिस साधु ने चोरी की है वह पूर्व में भी उनके यहां आता-जाता रहता था।


नशीली जलेबी खाने वालों में गृह स्वामी सुरेन्द्र पांडेय (50 वर्ष) उनकी पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्री खुशबू, रीमा, अंतिमा के अलावे तीन और पुत्रियां, बेटा तथा एक नाती शामिल शामिल है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही इस पूरे मामले पर डुमरांव एसडीपीओ आफाक अंसारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

  

Related Articles

Post a comment