रामचरितमानस को से जुड़े विवाद मामले में रोहतास के कोर्ट में हुआ स्वामी परमहंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज



रिपोर्ट:- रवि वर्मा/ रोहतास



रामचरित मानस से जुड़े विवाद में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर जगतगुरु स्वामी परमहंस महाराज की तरफ से जीभ काटने की टिपणी पर रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रोहतास जिले के दिनारा के रहने वाले डॉ मुन्ना सिंह ने केस में आरोप लगाया है कि परमहंस महाराज का बयान डर पैदा करने वाला है।

 शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में कहा है कि उत्तर प्रदेश के अध्योध्या में छावनी रामघाट रेलवे ब्रिज रामकथा पार्क निवासी जगतगुरू पीठधीश्वर स्वामी परमहंस तपस्वी ने एक बयान दिया है जो समाज में दहशत फैलाने वाला है।


शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे टीवी चैनल, समाचार पत्रों और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से खबर मिली है कि आरोपी ने बिहार के शिक्षा मंत्री और प्रो. चंद्रशेखर यादव की जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी का यह बयान धमकी भरा और समाज में दहशत फैलाने वाला है। आरोपी का यह बयान समाज में डर पैदा कर बहुजनों की आवाज दबाने वाला है।

शिकायती आवेदन में कहा गया है कि आरोपी के बयान से आवेदक इतना भयभीत है कि अपनी विचारधारा को स्वच्छंदता पूर्वक रखने में डर लगने लगा है। आरोपी के बयान से आवेदक और आवेदक की तरह सोच रखने वाले लाखों लोग जो पहले प्रो. चंद्रशेखर की तरह रामचरितमानस की विभिन्न चौपाइयों का विरोध कर चुके हैं, अब डर से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

 आवेदक ने कहा है कि संविधान में हमें अपने विचारों को प्रेषित करने का अधिकार दिया गया है। परंतु आरोपी महंत के बयान से हमारा यह अधिकार प्रतिबंधित हो जाता है। इसलिए आरोपी का बयान संविधान के विरुद्ध है और राजद्रोह की श्रेणी में आता है।


बाइट:- डॉ मुुन्ना सिंह  (शिकायतकर्ता)

  

Related Articles

Post a comment