

बेगुसराय में प्रशिक्षित अमीन को दिया गया प्रमाण पत्र,डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय के कारगिल विजय सभा भवन में 39 नवनियुक्त अमीनों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कुल 55 अमिनों की सेवा बेगूसराय को उपलब्ध करायी गयी थी 1 जून से 5 जून तक हुए काउंसिलिंग में 44 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। नवनियुक्त अमीनों को 2 सप्ताह का प्रशिक्षण 20 जून से दिनकर कला भवन, बेगूसराय में विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा, जिसमें 1 सप्ताह संबंधित पाठयक्रम की जानकारी एवं 1 सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा । राजस्व विभाग एवं सर्वेक्षण का संक्षिप्त इतिहास, कैडेस्ट्रल सर्वे, रिविजनल सर्वे, चकबंदी की सामान्य जानकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित अधिनियमों एवं नियमावली की संक्षिप्त जानकारी, जिला स्तरीय राजस्व प्रशासन का स्वरूप, बी टी एक्ट, 1885; भू मापी की पृष्ठभूमि, महत्व, परंपरागत एवं आधुनिक तकनीक का परिचय, राजस्व संबंधी शब्दावली, मापी प्रक्रिया से संबंधित गणित, बिहार विशेष सर्वेक्षण 2011 एवं नियमावली 2012,मानचित्र में प्रयोग होने वाले संकेत चिह्नों, दाखिल खारिज अधिनियम एवं नियमावली, भू अर्जन अधिनियम, भूमि बंदोबस्ती, वास गीत पर्चा, अतिक्रमण अधिनियम, अमीन की भूमिका, भू मापी में फिल्डबुक का संधारण, राजस्व विभाग के सॉफ्टवेयर एवं ऑनलाइन सेवाएं, भूमि विवाद निराकरण अधिनियम की जानकारी एवं अमीन की भूमिका आदि की जानकारी दी जाएगी ।व्यावहारिक प्रशिक्षण अंतर्गत हल्का कार्यालय में संधारित दस्तावेजों /पंजियों का निरीक्षण, खाता, खेसरा, चौहद्दी की विस्तृत जानकारी, त्रिसीमाना की पहचान, मुस्तकिल की पहचान, ग्राम सीमा का निर्धारण एवं पहचान आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे । प्रशिक्षण उपरांत नवनियुक्त अमीनों का पदस्थापन विभिन्न अंचलों में किया जाएगा ।इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री राजेश कुमार सिंह एवं वरीय उप समाहर्ता श्री शशि कुमार भी उपस्थित थे।

Post a comment