

बढ़ते क्राइम ग्राफ को रोकने के लिए वेश बदलकर रात में (IPS)आईपीएस उतरे सड़क पर
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Jul-2025
- Views
पटना। सहायक पुलिस अधीक्षक पटना नगर वन हबीबुल्लाह अंसारी के द्वारा बुधवार की रात वेश बदलकर एवं अपना पहचान छुपा कर रात्रि गस्ती चेकिंग किया गया। जिसके तहत शास्त्री नगर थाना अंतर्गत डुमरा चौकी के पास चल रहे चेकिंग के क्रम में पुलिस अधिकारियों के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक पटना नगर को रोका गया और अपराधिक दृष्टिकोण से सघन तलाशी ली गई एवं जांच पड़ताल तथा सघन पूछताछ किया गया। इसको देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक ने शास्त्री नगर थाना के अधिकारियों के कार्य को उत्कृष्ट कोटि का पाया। और इसको लेकर उन्हें नगद राशि से पुरिस्कृत करते हुए सम्मानित किया जा रहा है। जिनका नाम इस प्रकार है स पू नि सुरेंद्र कुमार सिंह, रामानंद प्रसाद, प्रेम कुमार एवं उपेंद्र कुमार।

Post a comment