वीआईपी जिला उपाध्यक्ष सह मतस्य जीवी मंत्री उमेश सिंह निषाद का निधन.

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



वीआईपी जिला उपाध्यक्ष सह मतस्य जीवी मंत्री उमेश सिंह निषाद का निधन. वे 55 वर्ष के थे. घर पर पहुंचने लगे लोग. पारस हास्पिटल पटना में बुधवार संध्या 7.46 बजे अंतिम सांस ली . उनका पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा . अपने पीछे तीन पुत्र एक पुत्री छोड़ गये . उमेश सिंह बरारी से वीआईपी के प्रबल उम्मीदवार थे . तीन बार बरारी प्रखंड  मतस्यजीवी सहयोग समिति  मंत्री पद पर रहे . पत्नी संजू सिंह तीन बार पूर्वी बारीनगर पंचायत की मुखिया रही . निषाद के चर्चित एवं कर्मठ नेता थे 



कटिहार जिला अन्तर्गत बरारी विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी विधायक प्रत्याशी  वीआईपी जिला उपाध्यक्ष सह मतस्यजीवी मंत्री उमेश सिंह निषाद का बुधवार  पारस हास्पिटल पटना में बुधवार संध्या - 7. 46 बजे अंतिम सांस ली . वे 55 वर्ष के थे . उमेश सिंह निषाद का जीवन संघर्ष भरा रहा . वह किसी भी काम के लिए प्रशासन से दो दो हाथ करने को पीछे नही हटते थे . उमेश सिंह निषाद कटिहार सांसद तारिक अनवर के भी करीबी थे . उन्होंने सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की बीआईपी पार्टी के तेज तर्रार सशक्त एवं भावी विधायक उम्मीदार के रूप में क्षेत्र मै लगातार लगे हुए थे . उन्हे बीसाईपी राष्ट्रीय संयोजन सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से हरी झंडी मिल चुकी थी . उमेश सिंह निषाद तीन बार 15 वर्षों तक मतस्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री पर भारी मतों से विजयी रहे . वर्तमान वे मतस्य मंत्री पद पर रहते हुए मछुआरों के हितो में मछली बघाल की बंदोवस्ती आदि करा जीवन स्तर को ऊपर लाने मै मदद करते रहे . वे कटिहार जिला के के वीआईपी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्य करते रहे . उनकी तवियत बिगड़ने पर सिल्लीगुड़ी में उपचार के बाद पारस अस्पताल पटना में भर्ती हुए . उपचार के दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी लगातार अस्पताल जाकर उनका हाल लेते रहे . उमेश सिंह निषाद के निधन की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई . लोग उनके पूर्वी बारीनगर  कृषि फार्म आवास पर दर्शन के जुटने लगे . किसी को विश्वास हीं नही हो रहा कि अब उमेश सिंह निषाद दुनिया से चलाना कर गये . गरीबो के मसीह के रूप में जाने वाले उमेश सिंह के तीन पुत्र प्रीतेश , अक्षेश , मंजेश एवं पुत्री शालीनी को शिक्षित करने वाले पिता का साया सिर से उठ गया . इनकी पत्नी संजू सिंह पूर्वी बारीनगर पंचायत की 15 वर्ष मुखिया के पद पर रही . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था . पूर्व समिति कुन्दन कुमार मंडल , जदयु भागलपुर विधानसभा प्रभारी अरविंद भगत , जदयु प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद आदि ने शोकाकुल हो बताया कि बुधवार को हम सभी  पारस हास्पिटल पटना में की वीआईपी नेता से मिलने गये लेकिन ईश्वर को कुछ और हीं मंजूर था  . बेहतर राजनेता एवं समाजसेवी को हमने खो दिया है जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नही है . शव पटना से  सुबह काढागोला आवास पर पहुंचा . वीआईपी नेता का शव पहुंचते हीं दर्शन को जनसैलाव उमड़ पड़ा . सभी की आँखे नम हो गई .

  

Related Articles

Post a comment