

बेगुसराय उड़ान इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी 12 बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त कर रचा इतिहास
- by Raushan Pratyek Media
- 13-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सि०बि०एस०इ० के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का मान बढ़ाया | इस वर्ष विद्यालय में कुल 81 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दीं जिसमे 12 विद्यार्थी 90 से अधिक एवं 22 विद्यार्थी 85-90 के बीच रहें | विद्यालय के अभिनव जयसवाल 96 प्रतिशत के साथ अव्वल स्थान पर रहें उनके पीछे वागीशा वयुष्टि 95.6 प्रतिशत के साथ रहीं, तीसरे स्थान पर श्रेष्ठ खेतान 94.4 प्रतिशत अंको के साथ रहें, बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन सह मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गणों को धन्यवाद् प्रदान किया, विद्यालय के निदेशक श्री सुमन सौरव ने विद्यालय की कार्यशैली एवं बच्चों के प्रति सजग रहने की बात कहीं, विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की|

Post a comment