बेगूसराय में गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान का आयोजन, स्वच्छता एक ऐसी आदत है जो हमारे जीवन को गुणवत्ता बढ़ती है:- शीतल देवा

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय में गांधी जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा उलाव व वात्सल्य विहार किड्जी रिफाइनरी टाउनशिप में महात्मा गांधी के समर्पित "स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान" के दौरान स्कूल के बच्चे, शिक्षक, विद्यालय के सहायक कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में जाकर सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्या शीतल देवा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ऐसी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है वही गंदगी कई तरह की बीमारियों की जड़ है।  शरीर की स्वच्छता से लेकर आसपास के वातावरण की स्वच्छता भी हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वच्छता इंसान के चरित्र को दर्शाता है। माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए  हर घर शौचालय, नदियों के संरक्षण,  उज्ज्वला योजना, गरीबों के मकान , चिकित्सा, सड़क ,बिजली, आदि कई कल्याणकारी योजनाओं से देश की ग़रीबी दूर करने के साथ-साथ स्वच्छता कार्यों का भी संरक्षण हुआ है। श्रीमती देवा ने कहा कि बच्चों को बचपन में ही शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के गुण डालनी चाहिए। स्वच्छता से आत्मविश्वास को जहां बल मिलता है वहीं बुरे विचारों और इच्छाओं को खत्म करने में यह सहायक होते हैं। और यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। इस अवसर पर गांधी जी को पुष्प अर्पित कर सभी शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर मनीष देवा ने कहा कि बापू को  स्वच्छाजलि का यह अभियान निश्चय ही जन-जन को जागरूक करने का अभियान है। स्वच्छता जाति, धर्म ,अथवा संस्था का न होकर जन-जन का कर्तव्य है और हम इसे खुद और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें । स्वच्छता का सीधा संबंध  हमारे सेहत से हैं। उन्होंने स्वच्छता जन भागीदारी अभियान  को सफल बनाने के लिए अपने माउंट लिट्रा वह किड्जी  परिवार को धन्यवाद दिया।

  

Related Articles

Post a comment